नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने एमसीडी चुनाव में लगातार तीसरी बार जबरदस्त जीत हासिल की है। हालांकि पार्टी की ओर से पांच मुस्लिम उम्मीदवारों को हार का मुंह देखना पड़ा। इन सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली।
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में एक भी मुस्लिम को टिकट न देने के बावजूद भाजपा ने मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में जीत दर्ज की थी। चुनाव से केवल दो दिन पहले केंद्रीय मंत्री ने एक बयान में कहा था कि मुस्लिम भाजपा को वोट नहीं देते। भले ही उन्होंने बाद में इस बयान पर सफाई दे दी थी।
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अब्दुल रसूल खान ने कहा कि भाजपा का दिल्ली के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में जीत न दर्ज कर पाने की वजह देशभर में मुसलमानों के प्रति सांप्रदायिक हमले और प्रतीकात्मक राष्ट्रवाद की लड़ाई रही। उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से जिस राष्ट्रवाद का दिखावा किया रहा है, वो सिर्फ एक चालबाजी है। उनके मुताबिक देशभर में मुसलमानों पर सांप्रदायिक हमलों की वजह से मुसलमानों ने भाजपा से दूरी बना ली। ऐसे सुस्त रवैया दिखाया जा रहा है, जैसे भाजपा को मुसलमानों की जरुरत ही नहीं है।
दिल्ली में भाजपा के मुस्लिम चेहरे
कुवर रफी – जाकिर नगर
सरताज अहमद, चौहान बांगर
सबरा मलिक – मुस्तफाबाद
फामु्द्दीन सफी- दिल्ली गेट
रुबीना बेगम- कुरेश नगर