नई दिल्ली. दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली हार के बाद ईवीएम के मुद्दे पर पार्टी नेताओं के सुर अलग-अलग नजर आ रहे हैं. वहीं देखने वाली बात यह होगी कि पार्टी के सबसे तेज-तर्रार प्रवक्ता डॉ. कुमार विश्वास कहते हैं.
पंजाब और गोवा में मिली पार्टी को हार के बाद कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया पर एक कविता शेयर की थी जिसमें उन्होंने लिखा था’ ‘वो जिनके पास हुकूमत भी है,हुजूम भी है, वो इस फ़क़ीर से क्यूँ पूछें रास्ता क्या है’.
उनके इस ट्वीट का मतलब पहले एक सामान्य कविता की लाइन समझा गया लेकिन उसके बाद अरविंद केजरीवाल के सचिव कुमार बिभव ने एक ट्वीट लिखा जिसके बाद कुमार विश्वास और अरविंद केजरीवाल के बीच दूरियां बढ़ने की खबर आने लगीं.
कुमार बिभव ने लिखा ‘पिछले चार चुनावों ने सिखाया: जब जब जीते वो पहले फ्रेम में दिखें (क्रेडिट लेते), हारते ही फ़क़ीर बन गए, शायद बड़े कलाकार ऐसे ही होते है’. इसके बाद मामला कुछ दिनों के लिए शांत हो गया.
लेकिन एमसीडी चुनाव से ठीक पहले कुमार विश्वास ने फिर से एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह इशारों-इशारों में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. विश्वास ने कहा कि अगर केजरीवाल अपनों के भ्रष्टाचार पर चुप रहेंगे तो सवाल तो उठेंगे ही.
कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किए गए एक विडियो में कहा है कि अगर भ्रष्टाचार से मुक्ति के नाम पर बनी सरकार भ्रष्टाचार करने वालों पर मौन रहेगी तो सवाल उठेंगे ही.
विश्वास के इस वीडियो पर अरविंद केजरीवाल ने हमारे सहयोगी चैनल इंडिया न्यूज से खास बातचीत में कहा था कि अगर विश्वास को कोई दिक्कत है तो हमसे बात कर सकते हैं.
अब सबको इंतजार है कि एमसीडी चुनाव में मिली हार के बाद कुमार विश्वास इस बार इशारों-इशारों में निशाना साधते हैं या फिर कोई बड़ा बयान देंगे.