राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सदस्य इन्द्रेश कुमार ने रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा कि ये अराजकतावादी और अपराधी हैं। इन लोगों को कोई भी देश अपनाने को तैयार नहीं है। उन्होंने ये बयान रोहिंग्या मुसलमानों को भारत में शरण देने के मुद्दे को लेकर दिया है।
बता दें कि डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्विद्यालय के स्थापना दिवस के प्रोग्राम में शामिल हुए थे। जहाँ उन्होंने कहा कि ‘अपने ही देश से गद्दारी करने वालों से सहानुभूति ठीक नहीं है।’ सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने ये भी कह दिया कि ‘रोहिग्या मुसलमान वर्मा देश से विभाजन चाहतें थें जिसके चलते उनको देश से निकला गया है।’
भारत में रोहिंग्या मुसलमानों को शरण देने की उठ रही मांग को लेकर RSS के नेता ने कहा कि ‘अगर उनसे इतनी ही सहानुभूति है तो कोई मुस्लिम देश इन लोगों को क्यों नहीं अपना रहा है, और इनको क्यों भारत में धकेला जा रहा है।’ इन्द्रेश कुमार ने एक तरफ मुलग साम्राज्य को भी इन मुद्दों से जोड़ा, तो दूसरी तरफ उन्होंने ये भी कहा कि ‘सभी चाहते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो।’