28 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

​SOL स्टूडेंट्स को क्लास पहले खत्म होने से सता रहा फेल होने का डर

नई दिल्लीः दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के छात्र आगामी सत्र की परीक्षा में पूरी क्लास के फेल होने के बारे में सोचने लगे हैं। दरअसल उनका दावा है कि सिलेबस पूरा होने से पहले ही उनकी क्लास अचानक बंद कर दी गई हैं। बी.ए. पॉलिटिकल साइंस के फर्स्ट इयर छात्र अकुंश के मुताबिक, ‘हमारा ऐडमिशन जून में हुआ, मगर दिसंबर तक भी हमारा सेशन शुरू नहीं हो पाया था। इसके अलावा स्टडी मटीरियल भी हमें जनवरी में जाकर दिए गए। इस पर से जब हमने पर्सनल कॉन्टैक्ट प्रोग्राम( पीसीपी) क्लासेस लेना शुरू ही किया था तो हमें ये बोला गया कि अब इसके आगे क्लास नहीं ली जाएंगी। जबकि हमारी सिलेबस अभी काफी बचा हुआ है।’
दूसरी ओर एक अन्य छात्र हरीश गौतम ने बताया कि सिर्फ 20 दिनों में कोर्स पूरा कराना संभव नहीं है। इसके साथ ही पूरा स्टडी मटीरियल ना मिलने की बात कहते हुए हरीश ने कहा, ‘इतना सारा सिलेबस जोकि पूरे एक साल के समय के लिए तय किया गया है, उसे इतने कम समय में पूरा करना ना काफी है। इसके अलावा हमारे स्टडी मटीरियल में बताया गया है कि उनमें से कुछ टॉपिक्स पीसीपी क्लास में पढ़ाए जाने हैं। इस कारण से पूरा सिलेबस होने तक हमारी क्लास चलाई जानी चाहिए।’

हालांकि इस बारे में स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के चेयरमैन सीएस दूबे ने बताया, ‘हम एक डिस्टेंस लर्निंग इंस्टिट्यूट हैं इसलिए हमारे लिए रेग्युलर क्लास चलाना आवश्यक नहीं और ऐसे भी हर छात्र का उसमें आना भी संभव नहीं हो पाता है।’ इसके अलावा उन्होंने बताया कि स्टडी मटीरियल ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं और छात्र वहां से भी उन्हें देखकर अपनी तैयारी कर सकते हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें