नई दिल्ली। यूपी में बीजेपी की सरकार आने के बाद यूपी का रूख बदलता जा रहा है। ऐसे में यूपी में सक्रिय दक्षिणपंथी संगठन हिंदू युवा वाहिनी ने अपनी सदस्यता अभियान पर रोक लगा दी है।
पछले कई दिनों से होने वाले हिंसक मामलों को देखते हुए वाहिनी संगठन ये फैसला लिया है क्योंकि कई दिनों से हिंसक मामलो में संगठन के लोगों का नाम सामने आ रहा है।
हिंदू युवा वाहिनी के महासचिव मल का कहना है कि अब छह महीने या फिर 1 साल तक संगठन में किसी की भी सद्सयता को स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने कहा है कि बीजेपी के बाहर के कुछ लोग संगठन का नाम बदनाम कर रहे हैं, वह सदस्य के रूप में पेश कर रहे हैं और गौ रक्षा के साथ-साथ लव जिहाद के नाम पर हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सपा के गुंडे भगवा गमछा पहनकर हिंसा में शामिल हो रहे हैं। वह भगवा का फायदा उठाकर इस तरह की हिंसा को अंजाम दे रहे हैं। जिसको देखते हु संगठन से इस तरह का बड़ा फैसला लिया है।
कई दिनों से हिंसा के कई मामलों में संगठन से जुड़े लोगों का नाम आने के बाद यह फैसला लिया गया है। वहीं, इस संस्था की स्थापना यूपी सीएम आदित्यनाथ योगी ने की है और इसे आगे बढ़ाने में उन्होंने सक्रिय भूमिका भी निभाई है।