आगरा। Taj Mahotsav 2018 में आपको मिनी इंडिया की झलक दिखाई देगी। भारत के अलग अलग प्रदेशों के शिल्पकार इस महोत्सव में हिस्सा ले रहे हैं। 18 से 27 फरवरी तक आपको हस्तशिल्प, कुटीर उद्योग, व्यंजन और संस्कृति के दर्शन होंगे। ताज महोत्सव का शुभारम्भ श्रीराम नृत्य नाटिका से होगा।
इन प्रदेशों से आ रहे शिल्पी
कमिश्नर के राममोहन राव ने बताया शिल्पग्राम में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में लगभग 350 शिल्पी अपनी शिल्पकला का प्रदर्शन करेगें। इनमें से वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के हथकरघा विभाग के कुल 53 शिल्पी आमंत्रित किये गये हैं, जिसमें महाराष्ट्र से 1, दिल्ली से 8, पंजाब से 3, उत्तर प्रदेश से 16, राजस्थान से 3, बिहार से 10 तथा आन्ध्र प्रदेश से 1, छत्तीसगढ़ से 3, जम्मू-कश्मीर से 3, वेस्ट बंगाल से 7, मध्य प्रदेश से 2 एवं हिमाचल प्रदेश से 1 शिल्पी आमंत्रित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त जूट काउंसिल से 16, जिला उद्योग केन्द्र से 30 तथा आयोजन समिति की ओर से लगभग 175 शिल्पियों को आमंत्रित किया गया है।
ये स्टॉल करेंगे आकर्षित
कमिश्नर केराम मोहन राव ने कहा कि महोत्सव में स्टॉलों की विविधता पर्यटकों एवं जनमानस को बरबस ही आकर्षित करेगी। सहारनपुर का वुड क्राफ्ट, कश्मीर का सूट एवं पशमीना शाॅल, गुड़गांव का टेराकोटा, पश्चिम बंगाल की कान्था साड़ी, वाराणसी की सिल्क साड़ी, बिहार का सिल्क वस्त्र, भदोही का कारपेट, लखनऊ का चिकन वस्त्र, आन्ध्र प्रदेश का क्रोशिया तथा सिल्क वस्त्र, प्रतापगढ़ का आंवला उत्पाद, आसाम का केन फर्नीचर, गुजरात का शाॅल, खुर्जा की क्राकरी, सम्भल का बोनक्राफ्ट, पिलखुआ का चादर एवं पंजाब की फुलकारी आदि अन्य शिल्प पर्यटकों को आकर्षित करेगें। खान-पान के शौकीन लोगों को अपने मनपसंद शाकाहारी एवं मांसाहारी दोनों प्रकार के व्यंजन का जायका लेने का अवसर महोत्सव में मिलेगा।