28 C
Lucknow
Thursday, April 24, 2025

​UP: उपचुनाव से पहले एक मंच पर आए सपा-बसपा-कांग्रेस, BJP को हराने की तैयारी?

इलाहाबाद। यूपी में उपचुनाव होना है। उपचुनाव में विपक्ष भाजपा के लिये कैसी मुश्किल खड़ी करेगा उस रणनीति का एक नजारा इलाहाबाद में गुरुवार को देखने को मिला। यहां शियाट्स यूनिवर्सिटी के मामले के बहाने सपा-बसपा-कांग्रेस के कद्दावर नेता एक मंच पर नजर आए। इनकी सामूहिक प्रेस कांफ्रेंस हुई। तीनों दलों के नेताओ ने भाजपा पर निशाना साधा। हालांकि उपचुनाव में गठबंधन के सवाल पर तीनों दल के नेताओ ने इसे शीर्ष नेतृत्व का मुद्दा बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया। हालांकि तीनों दलों के नेताओ के बीच दिख रहे सामंजस्य से रणनीति की झलक साफ नजर आती रही।

क्यों दिखे एकजुट

इलाहाबाद के नैनी स्थिति शियाट्स यूनिवर्सिटी में करोड़ो का घोटाला हुआ है। इस मामले में शियाट्स के अधिकारी भी फंसे हैं। चूंकि शियाट्स यूनिवर्सिटी का संचालन ईसाई मशीनरी द्वारा किया जाता है। इसलिये विपक्ष इस घोटाले को अल्पसंख्यक उत्पीड़न बताकर राजनैतिक मुद्दा बना रहा है। विपक्ष का आरोप है कि आरएसएस और भाजपा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इशारे पर संस्था को खत्म करना चाहती है। इसलिये इसमे शियाट्स प्रशासन को फंसाया गया है। एकजुट विपक्ष ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।

क्या बोले नेता

यह भी जानें

इस घोटाले में बैंक अधिकारी व शियाट्स प्रशासन के लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और काफी दिनों से कार्रवाई चल रही है। लेकिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का नाम इस प्रकरण में अब सामने आना पुरानी बातों को फिर से जिंदा कर रहा है। दरअसल जब केशव मौर्य सिराथू से विधायक थे। तब इलाहाबाद में ईसाई मशीनरी द्वारा चंगाई कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसका संयोजन शियाट्स हेड आरबी लाल द्वारा किया गया था। उस वक्त केशव मौर्य ने इस कार्यक्रम को धर्मांतरण करने वाला कार्यक्रम बताकर आंदोलन छेड़ दिया था। केशव और उनके समर्थकों पर पुलिस ने लाठियां भांजी और जेल भेज दिया था। यही से केशव को इलाहाबाद में एक नई पहचान भी मिली थी। इसी घटना को लेकर अब विपक्ष ने आरोप शुरू कर दिए कि सत्ता में आने पर केशव के इशारे पर ही यही कार्रवाई हो रही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें