28 C
Lucknow
Tuesday, January 14, 2025

​UP निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू, गोरखपुर में वोट डालेंगे योगी


 

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. पहले चरण में सूबे के कुल 24 जनपदों में वोट डाले जा रहे हैं. शाम पांच बजे वोट डाले जा सकेंगे.

पहले चरण में प्रदेश के पांच नगर निगम, 71 नगर पालिका और 154 नगर पंचायतों में मेयर, अध्यक्ष, पार्षद और सभासद पदों के लिए मतदान हो रहे हैं. पहले चरण के मतदान के लिए 3,732 मतदान केंद्र और 11679 मतदान स्थल बनाए गए हैं.

इन जिलों में मतदान

पहले चरण में मेरठ, आगरा, कानपुर, अयोध्या और गोरखपुर में मेयर पद के चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं. इसके अलावा शामली, हापुड़, बिजनौर, हाथरस, कासगंज, जालौन, बदायूं, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशांबी, कासगंज, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, अमेठी, गोंडा, बस्ती, आजमगढ़, गाजीपुर और सोनभद्र जिलों के 71 नगर पालिका परिषद और 154 नगर पंचायत में भी वोटिंग हो रही. पहले चरण के मतदान में तकरीबन एक करोड़ 92 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

सीएम योगी भी डालेंगे वोट

गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव के लिए मतदान करेंगे. यहां पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सीताराम जायसवाल चुनाव मैदान में हैं. मुख्यमंत्री गोरखपुर में अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर सुबह आठ बजे के करीब वोट डालेंगे. गोंडा में पूर्व कैबिनेट मंत्री रामवीर उपाध्याय मतदान करेंगे.

बीजेपी के लिए नाक का सवाल बना निकाय चुनाव

विधानसभा चुनाव में जबर्दस्त जीत के बाद सूबे की सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के लिए नगर निकाय चुनाव नाक का सवाल बना गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय सहित तमाम कैबिनेट मंत्री और दिग्गज नेता इस नगर निकाय चुनाव में जी जान से लगे हुए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद जमकर चुनावी रैलियां कर रहे हैं.

वहीं, दूसरे चरण की वोटिंग 26 नवंबर को होगी. इस चरण में राज्य के 25 जिलों के मतदाता वोटिंग करेंगे. वहीं, तीसरे चरण के लिए 29 नवंबर को 26 जिलों में वोटिंग होगी.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें