आगरा। आगरा की खेरागढ़ सीट से दो बार विधायक रहे और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता भगवान सिंह कुशवाह को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और सदस्यता के रुपये हड़पने का आरोप लगा है।
बसपा जिलाध्यक्ष डॉ. भारतेंदु अरुण ने कुशवाह के निष्कासन की पुष्टि की है। उनकी ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि पूर्व विधायक भगवान सिंह कुशवाह ने लंबे समय से पार्टी की सदस्यता का रुपया जमा नहीं किया है। इसके अलावा बार-बार बुलाने पर भी उन्होंने अनुशासनहीनता की। यही नहीं, वह पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे। इस कारण पार्टी सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर भगवान सिंह कुशवाह को पार्टी ने निलंबित किया जा है।