बदायूं के चार एमएलए ने यूपी के सीएम से इलाक़े में विकास का काम कराने की मांग की है. इन नेताओं का दावा है कि अगर ऐसा न हुआ तो लोकसभा चुनाव में पार्टी की हालत ख़राब हो जाएगी.
लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखी बीजेपी विधायकों की एक चिट्ठी की बड़ी चर्चा है. बदायूं के चार एमएलए ने यूपी के सीएम से इलाक़े में विकास का काम कराने की मांग की है. इन नेताओं का दावा है कि अगर ऐसा न हुआ तो लोकसभा चुनाव में पार्टी की हालत ख़राब हो जाएगी. वैसे तो ये चिट्ठी मार्च महीनों में लिखी गई थी, लेकिन पब्लिक को इसके बारे में अब जा कर पता चला है.