देवरिया: यूपी में बदमाशों के हौसंले अब इतने बुलंद हो चुके है कि वो सरेआम वारदातों को अंजाम देने से भी नहीं हिचकिचा रहे। अभी हाल ही में एक डॉक्टर पर अस्पताल परिसर में ही बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां बरसा दी। जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सरेआम इस वारदात ने दहशत का माहौल कायम कर दिया है।
बता दें डॉक्टर अब्दुल खालिद कुशीनगर जिले के सपा जिलाध्यक्ष इलियास अंसारी के दामाद थे। जानकारी के मुताबिक बेलवां गांव के रहने वाले खालिद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघौचघाट में प्रभारी चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात थे। बीती दोपहर वह अस्पताल में ड्यूटी खत्म करके कार में सवार होकर निकल ही रहे थे कि बाइक सवार 2 बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी।
जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वारदात के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। मामले के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई। वहीं एसपी राकेश शंकर भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। डाक्टर खालिद पिछले 3 साल से न्यू पीएचसी बघौचघाट में तैनात थे।