उत्तरप्रदेश के 1 लाख 72 हजार शिक्षामित्रों के भविष्य पर आज सुप्रीम कोर्ट में फैसला होगा। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र छौंकर ने बताया कि दोपहर 2 बजे के बाद इसपर सुनवाई होगी। कोर्ट ने 17 मई को यूपी के 1.72 लाख शिक्षामित्रों को सहायक शिक्षकों के तौर पर समायोजन के मामले में अपना फैसला सुरक्षित कर लिया गया था।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 1.72 लाख शिक्षामित्रों को सहायक शिक्षक के तौर पर समायोजित करना है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त कर दिया था। इस फैसले के खिलाफ शिक्षामित्र सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे।