अनुदीप ने यूपीएससी में टॉप किया है.
यूपीएससी सिविल सर्विसेज-2017 परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को घोषित कर दिए गए हैं. इसमें हैदराबाद के अनुदीप दुरीशेट्टी ने टॉप किया है. अनुदीप ओबीसी कैटेगरी से आते हैं और तेलंगाना के जगतियाल जिले के मेटपल्ली कस्बे के रहने वाले हैं. टॉप करने के बाद पूरे देश में उनकी चर्चा हो रही है और लोग उनके बारे में जानना चाह रहे हैं तो चलिए हम आपको अनुदीप की पढ़ाई और टॉप करने के सफर के बारे में कुछ बातें बताते हैं..
पहले भी यूपीएससी क्रैक कर चुके हैं अनुदीप
यह पहली बार नहीं है जब अनुदीप ने यूपीएससी की परीक्षा पास की है. इस बार उन्होंने बेहतर रैंक के लिए परीक्षा दी थी. उन्होंने 2013 में भी सिविल परीक्षा पास की थी और उनका चयन भारतीय राजस्व सेवा के लिए हुआ था. वह असिस्टेंट कमिश्नर के तौर पर कार्यरत हैं. अनुदीप ने बिट्स पिलानी से बीई की पढ़ाई की है.
पढ़ाई और फुटबॉल में है दिलचस्पी
बीबीसी से बातचीत में अनुदीप ने बताया कि उन्हें फुटबाल में गहरी दिलचस्पी है. बचपन से ही वो फुटबॉल खेलते हैं और फुटबॉल के मैच देखते हैं. अनुदीप कहते हैं, “फुटबॉल मेरे जीवन का हमेशा से अहम हिस्सा रहा है. मैं खूब खेलता भी हूं और खूब देखता भी हूं. जब भी तनाव होता है तो इसे तनाव दूर करने के लिए भी इस्तेमाल करता हूं. इसके अलावा मुझे पढ़ने का बहुत शौक है. मैं फिक्शन (काल्पनिक कहानियां) ज्यादा नहीं पढ़ता बल्कि असल विषयों पर किताबें पढ़ता हूं.”
खुद की मेहनत और मां-बाप के आशीर्वाद से पूरा किया सफर
नतीजे आने के बाद अनुदीप ने कहा कि यह सफर आसान नहीं था वे यहां तक अपनी मेहनत के दम पर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता. अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा “मैं बहुत खुश हूं और आगे जो जिम्मेदारी मेरा इंतज़ार कर रही है उससे वाकिफ हूं. रैंक से ज्यादा बड़ी वो जिम्मेदारी है जो मेरे आगे है. मैं अपने परिजनों, दोस्तों और अध्यापकों का शुक्रिया करता हूं जिन्होंने मेरा साथ दिया.”
गौरतलब है कि यूपीएससी की प्री परीक्षा 18 जून 2017 को हुई थी, वहीं मुख्य परीक्षा 28 अक्टूबर 2017 को आयोजित की गई थी. यह परीक्षा देश भर में रिक्त 980 पदों पर अधिकारियों की नियुक्ति करने के लिए हुई थी. देश की सबसे कठिन भर्ती परीक्षाओं में गिने जाने वाली यह परीक्षा तीन चरणों में होती है. पिछली बार इस परीक्षा में 9.5 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. पहला परीक्षा ऑब्जेक्टिव होती है, दूसरी परीक्षा में कॉम्प्रिहेंसिव सवाल पूछे जाते हैं और आखिरी चरण इंटरव्यू का होता है.