आज है वैलेंटाइन डे और इस मौके पर सभी कपल्स डेट के साथ कुछ स्पेशल करने की सोच रहें। कुछ रोमेंटिक जो उनके इस दिन को और भी ख़ास बना सकें। साथ ही कपल्स इस जुगाड़ में है कि कैसे इस दिन को पार्टनर के लिए और भी खास बनाया जाए। लेकिन इस साल कुछ ऐसा करें की आपका पार्टनर आपकी उस चीज़ को हमेशा याद रखें। चलिए कुछ ऐसे ही आइडियाज के बारे में जानते है…..
सबसे पहले एक काम कीजिये अपने पार्टनर को एक शायरी भरा मैसेज करे और उन्हें वैलेंटाइन डे विश करें , इसके लिए आप कोई रोमेंटिक सॉन्ग या कोई अछि सी ग़ज़ल या फिर कोई अच्छी पॉयम उन्हें भेज सकते है, जैसे ये महान शायर मिर्जा गालिब की शायरी ले सकते है……
इश्क़ ने ‘गालिब’ निकम्मा कर दिया
वर्ना हम भी आदमी थे काम के
उन के देखे से जो आ जाती है मुंह पर रौनक
वो समझते हैं कि बीमार का हाल अच्छा है
इश्क पर जोर नहीं है ये वो आतिश ‘गालिब’
कि लगाए न लगे और बुझाए न बने…….
इसके अलावा आप अपने हाथों पर एक अच्छा सा टेंटू बनवाकर उन्हें सरप्राइज कर सकते है। साथ ही आज आप उनके लिए अपने हाथों से अपने मन पसंद का कुछ अच्छी सी डिश बनाकर खिलाएं।
सबसे खास चीज़ ये की आज आप अपना पूरा समय उनके साथ बिताने का प्लान करें। नो फ़ोन कॉल्स, नो मीटिंग, नो वर्क बस आप और आपका पार्टनर दोनों साथ में लॉन्ग ड्राइव पर जाएँ और दिल की बातें करें।
आप अपने पार्टनर को ये भी बताएं की आपको उनकी कौनसी आदते अच्छी लगती है, कब वो ज्यादा क्यूट लगती है। मतलब आज अपने पार्टनर की अच्छी चीज़ें उन्हें बताएं और ये बताएं की आप के लिए वो कितनी जरुरी है।