28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

​WHATT: सलमान की स्टारडम गई तेल लेने….इन्होंने कर दिया दबंग रिजेक्ट!

कैटरीना कैफ और सलमान खान की ट्यूनिंग इस वक्त शानदार चल रही है। लेकिन अब कैटरीना कैफ ने कुछ ऐसा किया जिससे ये साबित हो गया कि सुपरस्टार तो वो भी सलमान के टक्कर की हैं।

दरअसल, सलमान खान का दबंग टूर, दिल्ली में परफॉर्म करने वाला है और खबरें थीं कि सलमान और कैटरीना एक साथ वहां टाईगर तमाशा करेंगे।

did-katrina-kaif-opt-of-salman-khan-s-dabang-tour

लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि सूत्रों की मानें तो कैटरीना कैफ, सलमान का दबंग टूर रिजेक्ट कर चुकी हैं। अब ऐसा क्यों हुआ है पता नहीं लेकिन माना जा रहा है कि कैटरीना के पास डेट्स खाली नहीं है। 

अब देखना ये है कि कैटरीना सलमान के टूर का हिस्सा बनती हैं या नहीं क्योंकि दोनों का साथ में आना, टाईगर ज़िंदा है के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। 

वैसे केवल टूर वगैरह ही नहीं, कैटरीना ब्लॉकबस्टर फिल्में भी रिजेक्ट करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने साहो रिजेक्ट कर ही दी है –

गुंडे

कैटरीना ने रणवीर के फिल्म में होने के कारण इसे नकार दिया और उन्हें इसका कोई मलाल नहीं। हालांकि अब उन्हें इस वजह से काफी दिक्कत हो रही है। क्योंकि वो यशराज फिल्म्स के चक्कर काटती दिख रही हैं।

ये जवानी है दीवानी
अपने रियल लाइफ ब्वॉयफ्रैंड रणबीर कपूर के साथ रोमांस करने का मौका और 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म का हिस्सा होना भला कैसे कोई रिजेक्ट कर सकता है। लेकिन कैटरीना ने ऐसा किया।

चेन्नई एक्सप्रेस
जब तक है जान की सुपर सक्सेस के बाद रोहित शेट्टी की चेन्नई एक्सप्रेस के लिए कैटरीना को पहले चुना गया। लेकिन कैटरीना ने इस बेहतरीन मौके को हाथ से जाने दिया और ये आ गिरा दीपिका की झोली में।

राम लीला
राम लीला में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की खूबसूरत व बेहतरीन जोड़ी को देखने के बाद शायद आपको भी अफसोस ना होगा कि कैटरीना ने ये फिल्म छोड़ दी।

हैप्पी न्यू ईयर
एक तरफ दीपिका एक के बाद एक बेहतरीन फिल्मों को हां करती रहीं वो भी ये जानते हुए कि कैटरीना के बाद वो दूसरी चॉइस थीं कैटरीना लगातार गलतियां दोहराती रही। हैप्पी न्यू ईयर भी उन्होंने अपने हाथ से जाने दी।

किक
नर्गिस फाखरी के साथ सलमान खान का हिट गाना मैनू यार ना मिला तो मर जावां.. पहले कैटरीना कैफ की झोली में आया था। उससे पहले दीपिका के पास ये ऑफर गया था लेकिन उन्होने मना कर दिया उसके बाद कैटरीना द्वारा इंकार किये जाने के बाद नर्गिस को ये मौका मिला।

सिंघम
करीना से पहले ये रोल कैट को ऑफर किया गया पर उन्होंने सिरे से इसे नकार दिया!क्यों पता नहीं। खासतौर से तब जब अजय देवगन के साथ पेयर होने का मौका उन्हें आज तक नहीं मिल पाया।

दिलवाले
जी हां, एक बार फिर रोहित शेट्टी ने कैट और शाहरूख की जोड़ी बनाने की कोशिश की थी लेकिन कैट तो कैट हैं….वो नहीं मानीं! लेकिन अच्छा होता है जो भी होता है।

बाजीराव मस्तानी
ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप के बाद सलमान कैटरीना को संजय लीला भंसाली के घर ले गए और कहा कि इनका नाम कैटरीना कैफ है और यही आपकी मस्तानी हैं!

डॉन 3
अफवाहें थीं कि डॉन 3 में प्रियंका चोपड़ा की जगह कैटरीना कैफ को अप्रोच किया गया है। डॉन 3 का मौका कैट अपने हाथ से जाने नहीं देंगी और अब तय है कि प्रियंका के हाथ जंगली बिल्ली नहीं लगने वाली।

हाफ गर्लफ्रेंड
इस फिल्म में श्रद्धा से पहले कैटरीना को लेने का विचार था। लेकिन कैट के रिजेक्ट करने के बाद ये फिल्म श्रद्धा कपूर की झोली में चली गई।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें