सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अनुराग मिश्रा(पवन पतौजा)-NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर.के मिश्रित वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह द्वारा कोतवाली क्षेत्र में चलाए जा रहे वांछित / वारंटी जिला बदर अपराधियों की गिरिफ्तारी के धड़ पकड़ अभियान में आज प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह के कुशल निर्देशन में कोतवाली पुलिल व्दारा तीन अभियुक्तों को गिरिफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई है । प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है । कि आज मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक समय सिंह हे.का. बृजेश सिंह , का. उत्तम कुमार ने अभियुक्त संग्राम उर्फ शुभम रैदास पुत्र हरव्दारीलाल निवासी ग्राम बदैंवा मजरा शिवथान को एक अदद 315 बोर देशी तमंचा व एक मय जिंदा कारतूस के बढ़ैया मोड़ पर गिरिफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की है । वहीं उपनिरीक्षक करुणेश सिंह हे.का. श्याम सिंह , हे.का. इम्तियाज खां , का. अखिलेश ने दो नफर अभियुक्त नसीम उर्फ गोप पुत्र शमी , हसीब उर्फ बोगी पुत्र हबीब निवासी ग्राम आंट को दादा मियां मजार मार्ग पर गिरिफ्तार किया है । तथा जामा तलासी के दौरान अभियुक्त नसीम के पास मय दो जिंदा कारतूस के एक अदद 315 बोर देशी तमंचा तथा अभियुक्त हसीब के पास एक मय जिंदा कारतूस के एक अदद 315 देशी तमंचा मिला है । दोनो अभियुक्तो पर कोतवाली मिश्रित में गौ वध अधिनियम निवारण सहित अन्य संगीन धाराओ में आधा आधा दर्जन से ऊपर अपराध पंजीकृत है । प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने दोनों अभियुक्तों के बिरुध्द अपराध पंजीकृत करके जेल भेजने की कार्यवाही की है ।