जितेंद्र सिंह विकास सिंह रिपोर्टर न्यूज वन इंडिया नानपारा
आज़दिनांक 16.09.2018आर0पी0यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा द्वारा गठित टीम आज दिनांक 16.09.2018 को मुखबीर खास की सूचना पर अभियुक्त रिंकू पुत्र बदलूराम निवासी बहादुरपुरवा थाना को0नानपारा जनपद बहराइच को समय 07.05 बजे मय कब्जे से 1 किलो 50 ग्राम अवैध चरस सहित बह्रद ग्राम बहादुरपुरवा हिरासत पुलिस में लिया गया तथा उक्त अपराध के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 480/18 धारा 8/20 NDPS Act. बनाम रिंकू उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुए न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया ।बरामदगी ।1 किलो 50 ग्राम अवैध चरसनाम पता अभियुक्तरिंकू पुत्र बदलूराम निवासी बहादुरपुरवा थाना को0नानपारा जनपद बहराइच गिरफ्तारी टीम का विवरण1. उप निरीक्षक राजेश कुमार दुबे थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच ।2. आरक्षी महेशचन्द्र उपाध्याय थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच ।3. आरक्षी जाबिर खां थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच ।