न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा जितेन्द्र सिंह (विकास)
बहराइच रुपैडिहा
एसएसबी की 42 वी वाहिनी के जवानो ने आज चेकिंग के दौरान 6 नेपाली युवतियो को व एक महिला व एक पुरूष दलाल को गिरफ्तार किया है। रूपईडीहा बीओपी से मिली जानकारी के अनुसार 23 वर्षीया निरमाया तमांग पुत्री राना तामांग व एलीना तामांग निवासिनी नेपाली जिला नुवाकोट, 24 वर्षीया नीमाचेमो तामांग पुत्री लाकपा तामांग निवासिनी जिला रसुवा, रीमा सुनार 23 वर्ष निवासिनी जिला गोर्खा , सुस्तीका सुनुवार 23 वर्ष पुत्री राजन सुनुवार , मंजू सुनार 30 वर्ष पुत्री दिलबहादुर सुनार जिला गोर्खा को पकडा गया है। इन को दिल्ली लेकर जा रहा दलाल 24 वर्षीय सुमन तामांग पुत्र मानबहादुर तामांग तथा महिला दलाल 30 वर्षीया ऐती तामांग पत्नी कंचामन तामांग को भी पकड लिया गया। दोनो दलालो ने बताया कि इन युवतियो को तुर्ककिस्तान देश को लेकर जाने वाले थे। बरामद की गई 6 युवतियो को नेपाली एन जी ओ टिनी हैंडस को तथा दोनो दलालो को नेपाल की बांके जिले की पुलिस के हवाले कर दिया।