28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

1 सेकेंड में 1,500 बिके शाओमी रेडमी 4ए स्मार्टफोन, जानें खासियत

Xiaomi Redmi 4A sells 1500 units per second know specification

नई दिल्ली, एजेंसी । सस्ते स्मार्टफोन देने वाली चाईनीज कंपनी शाओमी पूरी तरह से भारतीय मोबाइल बाजार में जम गई है। इसका ताजा प्रमाण ये है कि गुरुवार को लगी सेल में शाओमी रेडमी 4ए के 2.50 यूनिट सिर्फ 4 मिनट बिके हैं। इससे पहले भी शाओमी रेडमी नोट 4 ने बिक्री का रिकॉर्ड बनाया था। कंपनी के दावे के मुताबिक हर एक सेकेंड में शाओमी रेडमी 4ए के 1,500 यूनिट बिके हैं। इसकी जानकारी खुद शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरकेटर मुन कुमार जैन ने ट्वीट करके दी है। वहीं नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने मुन कुमार के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए कहा कि शाओमी का भविष्य भारत में है ना कि चीन में। अब सवाल ये है कि इस फोन में ऐसा क्या है कि लोग इसके पीछे पागल हैं।

शाओमी रेडमी 4ए की कीमत और स्पेसिफिकेशन

शाओमी रेडमी 4ए के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें पॉलीकार्बोनेट बॉडी, हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट, ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो, 720×1280 पिक्सल का 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले, 1.4GHz का क्वॉडकोर स्नैपड्रैगन प्रोससेर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 308 जीपीयू, 16 जीबी स्टोरेज और 2 जीबी रैम दिया गया है। स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। रेडमी 4ए में 13 मेगापिक्सल का f/2.2 अपर्चर वाला रियर और इतने ही अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 4G, वाई-फाई 802.11 b/g/n, जीपीएसGPS/A-GPS, ब्लूटूथ v4.1 और बैटरी 3120mAh की है। फोन की कीमत 5,999 रुपये है। रेडमी 4ए की अगली सेल 30 मार्च को अमेजॉन और mi.com पर है।

रेडमी 4ए के साथ आइडिया का ऑफर

यदि आप शाओमी रेडमी नोट 4ए खरीदते हैं तो आपको आइडिया के ओर से 1 जीबी डाटा और 300 मिनट प्रतिदिन की लिमिट के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग 28 दिनों तक मिलेगा। साथ में 3,000 लोकल और नेशनल मैसेज भी फ्री है। इसके लिए आपको रेडमी 4ए को एमआई.कॉम और अमेजॉन से खरीदना होगा और फोन में आइडिया का सिम लगाकर 343 का रिचार्ज करवाना होगा। यह ऑफर 30 मार्च 2017 से 30 जून 2017 तक है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें