नई दिल्ली,एजेंसी । चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 10वीं पास के लिए भर्तियां निकली हैं। कंपनी नें 48 पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र होना भी जरूरी है। जिन विभागों में नियुक्तियां होनी है, वे हैं- फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, मशीनिस्ट, टर्नर इत्यादि।
18 से 25 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 मार्च, 2017 है। उम्मीदवारों का चयन आईटीआई ट्रेड में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करें। इसके बाद आगे की चयन प्रक्रिया के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट अवश्य ले लें।