नई दिल्ली, एजेंसी । ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) में 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए काम करने का सुनहरा अवसर है। कंपनी को अप्रेंटिसशिप के लिए उम्मीवार चाहिए।
ONGC ने अप्रेंटिसशिप के 32 पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। अप्रेंटिसशिप के ट्रेड हैं – इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, लैब असिस्टेंट, मशीनिस्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर, इत्यादि।
जिन उम्मीदवारों ने 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण किया हो और संबंधित ट्रेड में आईटीआई ट्रेड का प्रमाणपत्र हो, वे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आयु सीमा 25 वर्ष है।
इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए संबंधित वेबसाइट से आवेदन पत्र को डाउनलोड करके सावधानीपूर्वक भरें। पूर्णरुप से भरे हुए आवेदन पत्र को समस्त शैक्षणिक व अन्य वांछित दस्तावेजों के साथ संलग्न कर नीचे दिए गए पते पर भेज दें।
आवेदन भेजने का पता:
जनरल मैनेजर (एचआर) – हेड, एचआर-ईआर,
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड, कावेरी एसेट,
नेरावी कॉम्प्लेक्स कराईकल-609604
(www.ongcindia.com)