सीतापुर-अनूप पाण्डेय
सेउता विधान सभा से बीजेपी के ऐमेंले दावे दार ने बीजेपी पार्टी छोड़ कर कांग्रेश पार्टी की ली सदस्यता सीतापुर विधान सभा सेउता से विधायकी के टिकट के दावे दार नीरज कुमार तिवारी ने 10 वर्षो से भाजपा पार्टी की सेवा की मगर उनको निरासा ही हाँथ लगी ।
जब मिडिया टीम ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी को अपनाने के विषय में पूछा तो उन्होंने बताया की भाजपा की केंद्र में बने हुऐ 4 वर्ष हो चुके है मगर जो उन्होने जो वादे किये ओ सारे झूठे नजर आये जनता को बेवकूफ बनाया है हम 10 वर्षो से इस पार्टी हमनेअपना समय दिया है ।मगर इस पार्टी के सारे वादे झूठे है नोट बन्दी में गरीब मजदूर अपने ही रूपये पाने के लिए बैंक में लाइन लगकर एक- एक हफ्ता तड़पता रहा हमे नही लगता नोट बन्दी से किसी भी जनता का फायदा हुआ है व्यपारी हो या मजदूर कोई भी इस सरकार से खुस नही है इसीलिए हम ने ये पार्टी छोड़ कर कांग्रेस को अपना रहे है ।