28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

10 वर्षो से बीजेपी कमेटी के सदस्य  बी जे पी छोड़ कर कांग्रेस  पार्टी की ली सदस्यता !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय
सेउता विधान सभा से बीजेपी के ऐमेंले  दावे दार ने बीजेपी पार्टी छोड़ कर कांग्रेश पार्टी की ली सदस्यता  सीतापुर विधान सभा सेउता से विधायकी के टिकट के दावे दार नीरज कुमार तिवारी ने 10 वर्षो से भाजपा पार्टी की सेवा की मगर उनको निरासा ही हाँथ लगी  ।

जब मिडिया टीम ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस  पार्टी को अपनाने के विषय में पूछा तो उन्होंने बताया की भाजपा की केंद्र में बने हुऐ 4 वर्ष हो चुके है मगर जो उन्होने जो वादे किये ओ सारे झूठे नजर आये  जनता को बेवकूफ बनाया है हम 10 वर्षो से इस पार्टी हमनेअपना समय दिया है ।मगर इस पार्टी के सारे वादे झूठे है नोट बन्दी  में गरीब मजदूर अपने ही रूपये पाने के लिए बैंक में लाइन लगकर एक- एक हफ्ता तड़पता रहा हमे नही लगता नोट बन्दी से किसी भी जनता का फायदा हुआ है व्यपारी हो या मजदूर कोई भी इस सरकार से खुस नही है इसीलिए हम ने ये पार्टी छोड़ कर कांग्रेस को अपना रहे  है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें