नई दिल्ली, एजेंसी । भारत के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा वनडे में दो दोहरे शतक जमाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। रोहित वनडे और टी20 के जबरदस्त बल्लेबाज माने जाते हैं। हालांकि वे टेस्ट में उतना नहीं चल पाए जितनी अपेक्षा थी। वर्ष 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले 30 वर्षीय रोहित 10 साल के करिअर में अब तक सिर्फ 22 टेस्ट खेल पाए हैं।
उनके खाते में 40.18 के औसत से सात अर्धशतक व तीन शतक की बदौलत 1286 रन हैं। रोहित ने सोमवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ खत्म हुए सीरीज के दूसरे टेस्ट में बेहतरीन शतक जमा एक बार फिर टेस्ट टीम में स्थान पक्का करने की ओर कदम बढ़ाए हैं।
रोहित ने मैच के बाद जब पूछा गया कि उन्हें इतने समय में सिर्फ 22 टेस्ट खेलने पर कैसा लगता है, तो उन्होंने कहा कि जीवन में पछतावा तो होता है लेकिन मैं खुश हूं कि मैं फिर से खेल रहा हूं।रोहित चोट के बाद लंबे समय के लिए टेस्ट क्रिकेट से दूर हो गए थे। उन्होंने चार साल बाद टेस्ट में सैकड़ा जमाया है। रोहित ने कहा कि अगर आप 10 हजार रन भी बनाओगे तो तो यही रहेगा कि मैं 15 हजार बना सकता था। मैं इस बात से खुश हूं कि अपने पैरों से खेल पा रहा हूं क्योंकि चोट के समय मैंने यह सोचा था कि मैं चल पाऊंगा या नहीं।
मैं खेलकर रन बना रहा हूं इसलिए खुश हूं। मैं वर्तमान के बारे में सोचता हूं और चलता हूं। मैं यह नहीं सोचता कि पीछे क्या हुआ था, मेरे सामने जो है उसी के बारे में सोचता हूं। रोहित को श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए कप्तानी सौंपी गई है।