28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

10 हजार से ऊपर बिजली बकायेदार हो जाओ सावधान अगर बिल नही जमा हुवा तो बिजली होगी गुल ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में विद्युत अधिसाशी अभियन्ता खण्ड प्रथम ने जारी किया है ये आदेश ।

आप सभी को अवगत कराना चाहता हु की सीतापुर शहर में कुल लगभग 36000 उपभोक्ता है, जिसमे से लगभग 4700 लोग ऐसे है जो 24 घंटे बिजली इस्तेमाल करते है और बकाया 10 हजार से ऊपर है।
हर महीने सीतापुर शहर में 8 से 10 करोड़ की बिजली की खपत होती है जो कि विद्युत विभाग की राजस्व वसूली का टारगेट भी होता है।
हर महीने हम लोग बिजली देने , अनुरक्षण कार्य करने का कार्य लगातार करते है , पूरा प्रयास रहता है कि बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रही।
पर इन 4700 सम्मानित बकायेदारी के कारण अपनी आधी क्षमता इनके पीछे लगानी पड़ती है।
माह जुलाई 2018 में राजस्व वसूली 8.27 करोड़ की वसूली हुई, पर माह अगस्त 2018 में वसूली घट कर 5.20 करोड़ हो गयी है , 3 करोड़ राजस्व एक महीने में कम हो गया है।
यह बकाया किन लोगों का है यह वही लोग है जो बिजली इस्तेमाल करने के बाद बिल भरने की चिंता नही करते।
सभी को विनम्रता से कहना चाहता हु की जिनका बकाया 10 हजार से ऊपर है वो स्वयं जानते है कि कौन है वह लोग, आप सभी लोग अपना बकाया स्वयं आके जमा करवा दीजिये।

सीतापुर शहर में 10 हजार से ऊपर के बकएडरो की सूची क्षेत्रवार अवर अभियंताओ की उपलब्ध करवा दी गयी है।
सभी को निर्देश दे दिए गए है कि सभी के कनेक्शन सीधे काट दिए जाएं, इस पर किसी भी तरह की लापरवाही नही बरती जाए।

सीतापुर शहर पर कुल 20 करोड़ 63 लाख रुपये बकाया है,
सभी सम्मानित बकायेदारों से अनुरोध है कि बिल जमा करवा दे, क्योंकि सीढ़ी पहुचने पर आप लोग मुझे फ़ोन करते और निम्न कुछ बाते मुझसे कहते है जैसे कि
_मुझे कुछ मोहलत दीजिये तब तक कनेक्शन चलने दीजिये_इस बार बिल जमा करने में देरी हो गयी समय नही मिला_ लंबी लाइन के कारण बिल नही जमा कर पाया_

_अभी हम बाहर है आकर बिल जमा करेंगे_ कृपया अनुरोध है ऐसा कुछ कह स्वयं को शर्मिंदा न करें, क्योंकि इसपर आप लोगो (सम्मानित बकायेदार) को कोई राहत नही दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश सरकार 24 घंटे बिजली देने के लिए प्रतिबद्ध है, और यह बिजली तभी मिलेगी जब हर महीने आप बिजली बिल भरते रहेंगे,

जिनको लाइन में लगने की समस्या है वो लोग चेक से भुगतान कर दे, उपखण्ड कार्यालय संतोषी माता मंदिर में चेक ड्राप बॉक्स रखा है जिसमे आप एकाउंट आई०डी और मोबाइल नंबर लिख दे और अगले दिन किसी भी समय आकर रसीद ले जाये।
जो लोग ऑनलाइन बिल जमा कर सकते है नेटबैंकिंग के माध्यम से बिल जमा करवाये ।

आज शहर में कुल 58 कंन्वेक्शन काटे गए है, ये सभी बकायेदार थे, और इनकी वजह से उन 30000 लोगो को समस्या रहती है जो हर महीने बिल जमा करते है।

बिजली काटने में किसी भी तरह की मुरव्वत नही की जाएगी, चाहे कोई भी क्षेत्र हो बकएडरो के खिलाफ विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही होगी।
कनेक्शन काटे जाने के बाद भूल से भी बिना बकाया जमा किये कनेक्शन जोड़ने की गलती न करे, अब नियम और सख्त हो गए है अब विद्युत अधिनियम की धरा 138 बी को भी बिजली चोरी की श्रेड़ी में लाया गया है, मतलब बकाया तो भरोगे ही साथ ही चोरी का जुर्माना अलग भरना पड़ जाएगा।

इसलिए सभी से अनुरोध है कि बिजली बिल का बकाया भुगतान कर दे ।
सरकारी राजस्व की वसूली धारा 5 जारी करके भी की जाएगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें