लखनऊ के दो कोरोना मरीज शामिल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में Covid -19 के 10 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 19 लोगों को उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया है।
प्रदेश में इस समय कोरोना संक्रमण के 119 मामले अभी भी सक्रिय है। जिनका इलाज चल रहा है। वहीं अब तक कुल 16,87,011 लोगों की रिकवरी हो चुकी है और कोरोना वायरस से आ तक कुल 22,898 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
प्रदेश के कोरोना वायरस के आए 10 नए मामलों में से लखनऊ और मेरठ के दो-दो व गौतमबुद्ध नगर, अमेठी, गोरखपुर, आगरा, गाजियाबाद और वारणसी का एक-एक मामला शामिल है।