नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले एक बार फिर से कम होने लगे है। जो थोड़ी राहत देने वाले है। लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 10,229 नए मामले आए हैै। इस दौरान 11,926 लोगों की रिकवरी हुईं है और 125 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। जिसमें केरल के 5,848 मामले और 46 मौतें शामिल हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,44,47,536 पहंुच गई है। कुल संक्रमित मामलों में से अब तक 3,38,49,785 कोरोना रोगी ठीक होकर अपने घर लौट चुके है। देश में रिकवरी दर 98.26 प्रतिशत है। वहीं भारत में कोरोना संक्रमण के अब भी 1,34,096 मामले सक्रिय है। अब तक 4,63,655 कोरोना रोगियों को मौत हो चुकी है।
देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लगातार लड़ाई जारी है। जिसके लिए जगह-जगह पर कैंप लगाकर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। भारत में अब तक 1,12,34,30,478 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में रविवार को कोरोना वायरस के लिए 9,15,198 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 62,46,66,542 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।