सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अंकुर तिवारी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर थाना रेउसा के ग्राम मरखापुर निवासी कैलाश पाल पुत्र श्रीराम पाल रविवार को बाइक से रेउसा किसी काम से आया था।रेउसा में खूब दारू पीने के बाद नशे में धुत होकर कही अपनी बाइक भूल गया।और उठने की नाटक करते हुये।100गाड़ी 1815के चालक अशोक यादव/सत्येंद्र का0आरक्षियों से मौखिक शिकायत की।आरक्षियों द्वारा शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए।ततपरता से मोटरसाइकिल की खोज में जुट गई।आखिकार कस्बे में ही एक जगह से बाइक बरामद कर पीड़ित को बुलाकर बाइक की पहिचान कराई।पीड़ित ने अपनी बाइक होने की पुष्टि की।पुष्टि कफ़न पर पीड़ित को बाइक सौप दी गई।पीड़ित द्वारा बाइक पाकर बहुत खुशी महसूस करते हुए।100गाड़ी1815के आरक्षी चालक अशोक यादव,का0सत्येंद्र की भूरी-भूरी प्रसंसा की।