जितेन्द्र सिंह (विकास) न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा
प्रभारी निरीक्षक आदर्श थाना न रुपैडिहा मधुप नाथ मिश्र के द्वारा गठित टीम द्वारा आज दिनांक 05.03.19 को देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित वारण्टी में मामूर थे जरिये मुखबीर खास सूचना के आधार पर अभियुक्त अफसर गद्दी पुत्र रफीक गद्दी निवासी अरसेनी का पुरवा थाना पिसावाँ जनपद सीतापुर को समय 10.40 बजे प्रेम सेवा क्लीनिक के सामने नेपाल से भारत आते समय थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 100/18 धारा 395/397/412 भादवि0 से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया तथा पूछताछ के दौरान उक्त अपराध को अपने तथा अपने साथियो के साथ किया जाना स्वीकार किया विवरण आपराधिक इतिहास में खोला जा रहा है एंव पूर्व में पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को 10,000 का ईनाम भी घोषित किया जा चुका है अतएवं अभियुक्त उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया । इस समय यह भी अवगत कराना है कि अभियुक्त व अभियुक्त के अन्य सहयोगी साथियो द्वारा दिनांक 20.03.2018 को कस्बा रुपईडीहा नई बस्ती राना पेट्रोल पम्प राम गोपाल पुत्र लालजी के घऱ मे डकैती डाले थे ।आपराधिक इतिहास1.मु0अ0सं0 100/18 धारा 395/ 397/412 भादवि0 थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच । मु0 अ0 सं0175/2005 धारा 392/411 भादवि0 थाना पिसांवा जनपद सीतापुर । मु0अ0सं0 182/2005 धारा 307 भादवि0 थाना पिसांवा जनपद सीतापुर ।
4. 183/2005 धारा 2/3 यूपी0 गैगे0 एक्ट थाना पिसांवा जनपद सीतापुर ।
5. 184/2005 धारा 3/25 शस्त्र एक्ट थाना पिसांवा जनपद सीतापुर ।
*गिरफ्तारी टीम का विवरणः-*
1.प्रभारी निरीक्षक मुधप नाथ मिश्र थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।
2. मुख्य आरक्षी रबीन्द्र नारायण मिश्र थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।
3. आरक्षी शकील अहमद थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।
4. मुख्य आरक्षी चालक पहलवान सिंह थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।
5. रिक्रुट आरक्षी जीतेन्द्र कुमार यादव प्रथम थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।
6. रिक्रुट आरक्षी सतेन्द्र कुमार यादव थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।