लखनऊ। भारत की अग्रणी जीवन बीमा कंपनी पीएनबी मेटलाइफ द्वारा आयोजित पीएनबी
मेटलाइफ जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप के चौथे सत्र के लखनऊ चरण के अंतिम दिन
बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी के आकाश सिंह और पावनी कालरा नेे उम्दा प्रदर्शन
करते हुए जूनियर चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में संपन्न इस चैंपियनशिप में
अंडर-15 आयु वर्ग में आकाश व पावनी कालरा ने क्रमशःबालक व बालिका सिंगल्स का
खिताब अपने नाम किया।
वहीं सीसीडी स्कूल की श्रीजा ने अंडर-11 बालिका सिंगल्स के साथ अंडर-9 बालिका
सिंगल्स के फाइनल में जीत दर्ज करते हुए दोहरे खिताब अपने नाम किए।
*बालक अंडर-15 सिंगल्स के फाइनल में* बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी के आकाश
सिंह ने एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के अयान खान को 15-9, 15-7 से सीधे गेम में
आसानी से हराते हुए इस वर्ग का खिताब अपने नाम किया।
*बालिका अंडर-15 सिंगल्स का खिताब* बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी की पावनी
कालरा ने तीन गेम तक खिंचे मुकाबले में गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी, ग्रेटर नोएडा
की शुचि पाण्डेय को 12-15, 15-3, 15-11 से हराकर अपने नाम किया। पावनी ने पहला
गेम 12-15 से गंवाने के बाद दूसरा गेम उम्दा स्मैश के सहारे आसानी से 15-3
जीत लिया। तीसरे व निर्णायक गेम में पावनी ने 15-11 से जीत के साथ मैच अपने
नाम करते हुए विजेता बनीं।
*बालक अंडर-13 सिंगल्स के फाइनल में* बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी के रौनक
नेगी ने जीत दर्ज की। रौनक ने आरडीएसओ के नमन गुप्ता को 15-8, 15-11 से आसानी
से मात दी।
*बालिका अंडर-13 सिंगल्स का खिताब* केडीएमए वर्ल्ड बैडमिंटन अकादमी की ऐशानी
सिंह ने फाइनल में गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी, ग्र्रेटर नोएडा की शीर्ष वरीय
शुचि पाण्डेय को पहला गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए 11-15, 15-7, 15-14 से
हराते हुए अपने नाम किया।
*बालक अंडर-11 सिंगल्स के फाइनल में *चावला अकादमी के सूरज यादव ने आसानी से
भानु देवी गोयल कॉलेज, बालाजी रोड, झांसी के संरेख कुमार चौरसिया को 15-12,
15-8 से खिताबी जीत दर्ज की।
*बालिका अंडर-11 सिंगल्स का खिताब* सीसीडी स्कूल की श्रीजा ने फाइनल में
केडीएमए वर्ल्ड बैडमिंटन अकादमी की ऐशानी सिंह को 15-7, 15-10 से हराकर जीता।
*बालिका अंडर-9 सिंगल्स:* श्रीजा ने इसके साथ बालिका अंडर-9 सिंगल्स का खिताब
भी शानदार अंदाज में आसानी से जीत लिया। श्रीजा ने फाइनल में टांडा स्टेडियम
बुलंदशहर की अलका आर्या को 15-8, 15-8 से आसानी से मात दी।
*बालक अंडर-9 वर्ग के चैंपियन *अलीगढ़ स्पोर्ट्स स्टेडियम के अतीक अहमद बने।
अतीक अहमद ने फाइनल में फ्लाई हाई स्पोर्ट्स अकादमी के प्रखर जैन को तीन गेम
तक खिंचे रोचक मुकाबले में 15-11, 11-15, 15-9 से मात दी।
चैंपियनशिप के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश
बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव श्री अरूण कक्कड़ ने पुरस्कार वितरित किए।
*इस साल, समूचे देश की लम्बाई-चौड़ाई को कवर करने के लिए जेबीसी टूर्नामेंट 10
शहरों – चंडीगढ़, बेंगलुरू, कोच्चि, लखनऊ, पुणे, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद,
गुवाहाटी और नई दिल्ली में निर्धारित है। मैच चार आयु वर्गों में खेला जाएगा –
अंडर-9, 11, 13 और 15, लडक़ों व लड़कियों के लिए। प्रत्येक शहर टूर्नामेंट से
प्रत्येक श्रेणी के शीर्ष दो बच्चे राष्ट्रीय खिताब के लिए 9-10 अगस्त को नई
दिल्ली में निर्धारित राष्ट्रीय समापन पर आगे बढ़ेंगे।*
*लखनऊ के बाद, जेबीसी 4 पुणे और मुंबई की यात्रा करेगा*