नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार कम हो रहे है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 10,126 नए मामले आए है। जो 266 दिनों में सबसे कम हैं। इस दौरान 11,982 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है और 332 लोगों की कोरोना से मौत हुई। जिसमें केरल के 5,404 नए मामले और 80 मौतें शामिल हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में आए नए मामलों के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब कुल 3,43,77,113 पहंुच गई है। कुल संक्रमित मामलों में से अब तक 33,37,75,086 लोगों को रिकवरी हो चुकी है। रिकवरी रेट अब 98.25 प्रतिशत हो गया है। वहीं देश में अभी भी कोरोना वायरस के 1,40,638 मामले सक्रिय है और अब तक 4,61,389 लोगों की कोविड-19 के मृत्यु हो चुकी है।
COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes @PIB_India @mygovindia @COVIDNewsByMIB #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona pic.twitter.com/tmZUCy3ug1
— ICMR (@ICMRDELHI) November 9, 2021
देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण लगातार किया जा रहा है। भारत में अब तक कुल 1,09,08,16,356 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक भारत में सोमवार को कोरोना वायरस के लिए 10,85,848 सैंपल टेस्ट किए गए थे। अब तक कुल 61,72,23,931 सैंपल टेस्ट किए जा चुके है।