28 C
Lucknow
Sunday, February 16, 2025

11 जिलों की 51 सीट पर वोटिंग, कहीं बहिष्कार तो कहीं हल्की झड़प!

लखनऊ, एजेंसी । उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए चल रही सियासी जंग के मैदान में पांचवें चरण का मतदान सोमवार सुबह 7 बजे से चल रहा है। यह सिलसिला शाम के पांच बजे तक चलेगा। सरकार बनाने में वोटरों का अहम रोल होता है इसलिए पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहीं हैं। पांचवें चरण का जारी है मतदान

पांचवें चरण का मतदान वैसे तो 11 जिलों की 51 विधान सभा सीटों पर शांतिपूर्व तरीके से सुबह से ही चल रहा है।लेकिन अब तक हुए मतदान में कुछ स्थानों पर छिटपुट घटनाएं भी सामने आईं।कुछ जगहों पर विकास के मुद्दों को लेकर वोटरों ने मतदान का बहिष्कार किया तो कहीं-कहीं पर हल्की मारपीट की घटनाएं भी सामने आईं।लेकिन प्रशासन की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था में लगे सेना और पुलिस के जवानों ने हालात को फौरन काबू में कर लिया।

बता दें कि इस बार दिवियांग मतदाता और बुजुर्ग मतदाताओं का भी खास ध्यान रखा गया है। इस बार एनसीसी ओर स्पोर्टस गाइड के छात्रों की सहायता ली गई है। यह छात्र जो बुर्जग हैं उनको ई-रिक्शा के द्वारा बूथ स्थल तक पहुचाएंगे। खासतौर पर प्राइवेट अस्पतालों को भी आदेश दिए गए हैं कि किसी को कोई परेशानी हो तो उनका कैशलेस उपचार करने में सहायता प्रदान करें। मतदान के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें