28 C
Lucknow
Tuesday, February 18, 2025

11 जुलाई को योगी सरकार लेगी बड़ा फैसला



लखनऊ, जुलाई का महीना शुरू हो गया हैं जी एस टी भी लागू हो चुकी हैं और अब शहर में धारा 144 भी लगा दी गयी हैं राजधानी के कई इलाको में धारा 144 लगा दी गयी हैं जिससे कोई भी उपद्रव ना कर सके | यूपी विधानमंडल का Budget session आगामी 11 जुलाई से शुरू होगा। पहले ही दिन दोनों सदनों में वित्तीय वर्ष 2017-18 का बजट पेश किया जाएगा। सत्र में Yogi Sarkar अपना First budget लेकर आएगी।

Budget का संभावित आकार

Yogi Sarkar के बजट का संभावित आकार करीब 3.6 लाख करोड़ रुपये है। इसमें लघु व सीमांत किसानों के ऋण माफ करने के लिए भी बजट में रकम का इंतजाम किया जाएगा। Budget session में पंचायतीराज अधिनियम संशोधन समेत कई विधेयक भी लाए जा सकते हैं।

विपक्षी पार्टियां Yogi Sarkar पर हमला बोल सकती हैं

सत्र में विपक्षी पार्टियां Yogi Sarkar पर हमला बोल सकती हैं। प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे ने बताया कि 28 जुलाई तक चलने वाले सत्र में Budget पारित करने के साथ ही कई विधायी कार्य भी निपटाए जाएंगे। जहां वित्तीय वर्ष 2017-18 का बजट 11 जुलाई को दोपहर 12.20 बजे सदन में पेश किया जाएगा। प्रमुख सचिव ने बताया कि 17वीं विधानसभा का प्रथम सत्र गत 15 से शुरू हो 19 मई तक चला और 19 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें