शरद मिश्रा”शरद”/राजू गिरि
निघासन खीरी:NOI- पेड़ पर चढ़कर डाल काटते समय उसके उपर से निकली विद्युत की 11 हजार की लाइन के तार से टकरा जाने से एक हाथ कट जाने के कारण गम्भीर रुप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे निघासन सी एच सी मे भर्ती कराया गया गम्भीर हालत मे उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रीतम पुरवा निवासी रामकृष्ण 40 सहतेपुरवा मोड़पर पेड़ पर चढ़कर डाल काट रहां था ऊपर से निकली 11 हजार की विद्युत लाइन के तार के चपेट मे आने से किसान रामकृष्ण का एक हाथ कट जाने के कारण बुरी तरह जख्मी हो गया सूचना पर भारी संख्या मे पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पहुंची पुलिस ने उसे निघासन सीएचसी मे भर्ती कराया गया गम्भीर हालत मे उसे जिला अस्पताल रेफर किया है।