सीतापुर -अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में परिवहन विभाग द्वारा 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित कार्यशाला एवं गुड सैमेरिटन सम्मान समारोह का आयोजन खैराबाद के पं0 उपाध्याय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीतापुर जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने कहा कि सड़क हादसों के वक्त लोगो की मदद करना पूण्य कार्य है इसके लिये सभी लोगो को आगे आना चाहिए।कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि पुलिस अधीक्षक एल0आर0 कुमार ने कहा कि जनपद में हेलमेट लगाकर चलने वालो की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है जो कि एक अच्छा संकेत है। हेलमेट/सीट बेल्ट दो ऐसी सेफ्टी डिवाइस है जिनका प्रयोग कर सड़क हादसो में होने वाली जनहानि को रोका जा सकता है। उन्होने कहा कि सड़क हादसे के बाद पहले 30 मिनट घायल व्यक्ति की जान बचाने में अत्याधिक महत्वपूर्ण होते है इसलिये हादसे की सूचना तत्काल पुलिस के 100/112 नम्बर पर दें, एम्बुलेन्स 108 को सूचित करें तथा घायल व्यक्ति की मदद करें ।कार्यक्रम में ड्यूटी के दौरान अपना कर्तव्य निभाने वाले पुलिसकर्मियो में शामिल रेउसा एस0ओ0 नोवेन्द्र सिंह सिरोही प्रशस्ति पत्र व शाल भेंट कर सम्मानित किया गया समारोह में डायट प्राचार्य जे0पी0 मिश्रा, प्राचार्य जी०डी०सी० प्रोफेसर रविन्द्र कुमार, एआरटीओ (प्रवर्तन) डा0 उदित नारायण पाण्डेय, यात्रीकर अधिकारी शहपर किदवई, आर0आई0 रामबचन, शैलेन्द्र दीक्षित, प्रामिश, विनय आदि उपस्थित रहे।
