सीतापुर -अनूप पाण्डेय, जाग्रत मिश्र /NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सिधौली दो दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर संचालक से हुई लूट का कोतवाली पुलिस ने खुलासा करते हुए लूट में प्रयुक्त मोटसाइकिल सहित तीनो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया मगलवार की देर शाम कोतवाली क्षेत्र के मनवाँ तिराहे पर स्थित अंसारी मेडिकोज मेडिकल स्टोर संचालक से तीन बाइक सवार बदमाशो ने 25 हजार की नकदी लूट कर फरार हो गये सूचना पर पहुची पुलिस देर रात तक बदमाशो की तलाश मे जुटी रही क्षेत्राधिकारी द्वारा सिधौली कोतवाली प्रभारी व अटरिया थाना प्रभारी की।एक संयुक्त टीम गठित कर लुटरों को गिरिफ्तार करने का जिम्मा सौंपा। सँयुक्त टीम ने सफलता हासिल करते हुए बालजती गांव के निकट से तीनों अभियुक्तों नरायन तिवारी उर्फ छोटू पुत्र रमा कांत निवासी नसीर पुर थाना कमलापुर योगेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गगन पुत्र वीरेंद्र कुमार सिंह निवासी ग्राम नेवादा थाना कमलापुर व संजय तिवारी पुत्र स्व गिरीश चन्द्र निवासी मुराऊ खेरा थाना अटरिया को गिरिफ्तार किया लुटेरों के पास से लुटे गए 25 हजार रुपये एक देशी बारह बोर व एक तीन सौ पन्द्रह बोर व 12 जिंदा कारतूस व एक खोखा सहित लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है कोतवाली प्रभारी राम प्रकाश ने बताया कि तीनों अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है ।

सीतापुर”दो दिन पूर्व हुई लूट का अनावरण किया गया
6 months ago
65
Less than a minute
You can share this post!