तिकोनी बाग पुलिस चौकी की टीम को मिली बड़ी सफलता तीन अदद चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

न्यूज़ वन इंडिया से संवाददाता सैफ अली व शफीउल्लाह की रिपोर्ट
थाना देहात कोतवाली तिकोनी बाग चौकी के अंतर्गत आज दि०29.08.2020 को अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा जा रहे अभियान के क्रम में शेखदेहीर से धन्नीपुरवा जाने वाली सड़क के किनारे नुरुल के लीची की बाग़ के पास तीन मोटरसाइकिल चोरी की तिकोनी बाग चौकी की पुलिस टीम ने बरामद की साथ मे दो अभियुक्त भी गिरफ्तार किये
1० रज्जन पुत्र सफी अहमद निवासी शेखदेहीर बहराइच
2० इंद्रजीत सिंह मंटू पुत्र रामू सिंह निवासी शेखदेहीर कोतवाली देहात बहराइच के निवासी है गाड़ी व गाड़ी का no,
1 – स्पेलेंडर न: up 32 D J 5169
2 – होन्डा दाज़ज़लेर न: up 46 B 9338
3- हीरो डिलकस न- up 32 BJ 8787
तीन अदद मोटरसाइकिल बरामद किया और अपराधियों को संगीन धाराओ के साथ जेल भेजा गया ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण।
- उप निरक्षक अरुण कुमार त्रिगुनायक
- उप निरक्षक अरुण कुमार द्विवेदी
3.का ०अमित यादव
4.का० अजय निर्मल
5.का ० मनीष पाण्डेय
6.का ० नियाज़ अहमद - मुकेश वर्मा