
शमी खाना उन्नाव
उन्नाव में नहीं थम रहा है लाश मिलने का सिलसिला
उन्नाव मिल गया है लाश मिलने का अड्डा
अजगैन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिला शव
सड़क के किनारे झाड़ियों में मिला युवक का शव
100 की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पा रही है
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
अजगैन थाना के बसीरत गंज का मामला है
जो कि 10 जून से लगातार अब तक अलग-अलग जगहों सर मिल चुके हैं 18 शव
कानून व्यवस्था बे पथरी होने से बड़ा अपराध का ग्राफ
एक तरफ सुबह के मुखिया आदित्यनाथ योगी लाख दावे कर ले लेकिन उनके दावे फेल नजर आ रहे हैं