सीतापुर-अनूप पांडेय,पवन कुमार राज/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में किसानों की दो सूत्रीय समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा प्रवीण सिंह ने बताया कि किसानो का धान खरीद क्रय केंद्र पर तौल नही होती है किसान अभी उस दर्द से उभर भी नहीं पाये थी कि हरगांव शुगर मिल के सेन्टर झरेखापुर पर किसानों का 9151 गन्ना तौल करने से किया मना करके किसानों को मरने को विवश कर रही हरगांव शुगर गन्ना मिल ऐसे में किसान जाये तो कहा जाये अगर किसान का 9151 गन्ना नहीं लेना था तो पहले ही बुवाई के समय शुगर मिल हरगांव को बता दिया जाता जिससे किसानों को भारी नुक़सान नहीं होता अगर किसानों का 9151 गन्ना शीघ्र तौलाई चालू नहीं कराया गया और धान क्रय केंद्र पर किसानों का धान खरीद तुरन्त न कराईं गई तो गन्ना शुगर मिल हरगांव और धान क्रय केंद्र जहां पर किसानों का धान खरीद नहीं किया गया है उनके खिलाफ राष्ट्रीय लोक दल सीतापुर द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन सीतापुर की होगी इस मौके पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार मिश्रा, जिला महासचिव पवन कुमार राजवंशी,जिला सचिव दिलीप तिवारी पार्टी कार्यकर्ता मोहम्मद उमर,कमला, आदि लोग मौजूद रहे।