शहर लखनऊ में 10 जनवरी को देश के तेजी से बढ़ते स्टार्टअप हॉर्न ओके प्लीज इवेंट में बॉलीवुड संगीतकार संदीप गोस्वामी जी , बॉलीवुड गायक ए-जय एम , मशहूर शायर व गीतकार अभिषेक सहज सहित कई लोग जुड़ेंगे, यह प्रोग्राम शहर में स्थित फायर फ्लाई कैफ़े विभूति खंड में होगा जिसमे नोजोटो व नव आंशिक फाउंडेशन भी जुड़ेंगी , जिसमें लोग अपने हुनर को दिखाने जुड़ेंगे, लगातार शहर के लोगो को प्रतिभा निखारने वाले हार्न ओके प्लीज देश के 15 से अधिक शहर के अलावा नेपाल में शुरू होने जा रहा है । कैफ़े के मैनेजमेंट पूरन सिंह जी ने बताया सभी तैयारी कर ली गयी और ऐसे प्रोग्राम से नई प्रतिभाओ को सीधे जुड़ने को मौका मिलेगा , आपको बताता चले होर्न ओके प्लीज से देश की कई बड़ी कंपनी जुड़ती है , हॉर्न ओके प्लीज के संस्थापक देवेश सावित्री देवी राजपूत व अभय दुबे ने बताया लॉक डाउन के बाद दुबारा से हुनरबाज़ों को मौका देना अच्छा लग रहा तैयारी पूरी हो चुकी है , इस मौके पर हॉर्न ओके प्लीज कोर टीम से सौरभ जायसवाल, शुभम सिंह ,श्रेयशी श्रीवास्तव , योगेंद्र सिंह , विवेक सिंह , दिलीप पाल आदि मौजूद रहेंगे

हॉर्न ओके प्लीज के लखनऊ शो में लगेगा दिग्गजो का जमावड़ा
2 weeks ago
40
Less than a minute
You can share this post!