
सीतापुर-अनूप पाण्डेय, मयंक तिवारी /NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के मानपुर पुलिस अधीक्षक सीतापुर के आदेशानुसार चलाए जा रहे अभियान अवैध कच्ची शराब बनाने बेचने व निष्कर्षण के क्रम में आज मानपुर इलाके के ग्राम पंचायत उलरा के मजरा डफरा निवासी ईश्वर दिन पुत्र भगवानदीन उर्फ भग्गन के पास 15 लीटर अवैध कच्ची शराब मानपुर पुलिस द्वारा बरामद की गई बताते चलें आज मुखबिर द्वारा मानपुर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम उलरा मोड़ के पास ग्राम डफरा निवासी ईश्वर दिन पुत्र भगवानदीन उर्फ भग्गन खड़ा है जिसके पास प्लास्टिक के पीपे में करीब 15 लीटर अवैध कच्ची शराब मौजूद है जो कहीं बेचने के लिए लिए जा रहा है सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मानपुर थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चंद्र व कांस्टेबल रविंद्र पाल की टीम ने उसे दबोच लिया और थाने लाकर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की इस बाबत वरिष्ठ उपनिरीक्षक शतीशचन्द से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा