जिला पंचायत नारायणपुर, छत्तीसगढ़ ने सेक्रेटरी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 24 जुलाई, 2017 को शाम 5रू30 तक आवेदन भेज सकते हैं. जिला पंचायत नारायणपुर, छत्तीसगढ़ ने सेक्रेटरी पोस्ट के 27 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाया है.
शैक्षणिक योग्यता
जिला पंचायत नारायणपुर, छत्तीसगढ़ के सेक्रेटरी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / यूनिवर्सिटी / बोर्ड से 12वी पास होना जरूरी है.
आयु सीमा
इन पदों पर भर्ती के लिए 1 जुलाई 2017 को आवेदक की न्यूनतम सीमा 18 साल होनी चाहिए, इसके साथ ही आवेदक की अधिकतम आयु 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
जिला पंचायत नारायणपुर, छत्तीसगढ़ के सेक्रेटरी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन मैरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा.
कितनी मिलेगी सैलरी
नोटिफिकेशन के अनुसार जिला पंचायत नारायणपुर, छत्तीसगढ़ के सेक्रेटरी पदों पर चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान 3,500-10,000 रुपये और 1,100 रुपये ग्रेड पे रहेगा.
ऐसे करें आवेदन
जिला पंचायत नारायणपुर, छत्तीसगढ़ के सेक्रेटरी पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 जुलाई, 2017 को शाम 5ः30 तक आवेदन भेज सकते हैं. इसके लिए आवेदक को निर्धारित प्रारूम फॉर्म को भरकर भेजना होगा. आवेदक अधिक जानकारी के लिए जिला पंचायत नारायणपुर, छत्तीसगढ़ द्वारा जारी नोटिफिकेशन देखें.