लखनऊ। निकाय चुनावों से पहले शासन ने बुधवार को 12 आईएएस अफसरों के बुधवार को तबादले कर दिए गए। इसमें तीन जिलों के डीएम भी बदले गए हैं। 2007 बैच के आईएएस अफसर सुहास एल वाई को इलाहाबाद का डीएम बनाया गया है। वह अभी तक विशेष सचिव, आबकारी के पद पर तैनात थे। केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे रवि कुमार एन जी को उन्नाव का डीएम बनाया गया है।
दिनेश कुमार को बदायूं का जिलाधिकारी बनाया गया है। आईएएस अपर्णा यू को पावर कॉरपोरेशन और जल विद्युत निगम का एमडी बनाया गया है। सचिव, ऊर्जा का चार्ज भी उन्हें दिया गया है। संजय कुमार को विशेष सचिव, राजस्व, विवेक को मेलाधिकारी, कुंभ, सीताराम यादव को अपर महानिदेशक, स्टांप एंड रजिस्ट्रेशन, साहब सिंह को मेरठ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। अभिषेक प्रकाश को विशेष सचिव, गृह, अदिति सिंह को अपर आयुक्त वाणिज्य कर, नोएडा बनाया गया है। पवन कुमार को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम का एमडी बनाया गया है। वहीं अनीता श्रीवास्तव को विशेष सचिव, कार्मिक के पद पर तैनाती दी गई है।
28 आईपीएस अफसरों के तबादले, 10 जिलों के कप्तान बदले
बुधवार को 28 आईपीएस अफसरों के तबादले भी कर दिए गए। इसमें 10 जिलों के एसपी भी बदल दिए गए हैं। निकाय चुनावों के मद्देनजर इन तैनातियों को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रमोद कुमार तिवारी को डीजी, दूरसंचार बनाया गया है। आलोक प्रसाद को लॉजिस्टिक्स के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए पुलिस महानिरीक्षक आर्थिक अपराध संगठन के पद पर तैनाती दी गई है। वीरेन्द्र कुमार को डीजी, अपराध शाखा, जी पी शर्मा को डीजीपुलिस भर्ती बोर्ड, नीरा रावत को एडीजी, कार्मिक, अंजू गुप्ता को एडीजी, अपराध शाखा, एस के कौल को एडीजी, लॉजिस्टिक्स, जसवीर सिंह को एडीजी, मैनुअल, डीपी श्रीवास्तव, आईजी, पीएससी, वाराणसी, सोनिया सिंह को डीआईजी,पीटीएस, मेरठ के पद पर तैनाती दी गई है। संजय कुमार को एसपी, कानून व्यवस्था, नेहा पांडे, विशेष सचिव, राज्यपाल, कैलाश सिंह, सेनानायक, 34 वीं वाहिनी वाराणसी, दिनेश पाल सिंह, सेनानायक, 37 वीं वाहिनी, कानपुर,पूनम, एसपी, पीटीएस, मेरठ , अशोक कुमार पांडे, सेनानायक, 12 वीं वाहिनी, फतेहपुर और मोहित गुप्ता को एसएसपी, कुंभ मेला,के पद पर तैनाती दी गई है।
इन जिलों के बदले कप्तान
अखिलेश कुमार, एसएसपी, कानपुर नगर, पुष्पाजंलि देवी, एसपी, उन्नाव, आकाश कुलकर्णी, एसएसपी, इलाहाबाद, आनन्द कुलकर्णी, एस पी, सीतापुर, मृगेन्द्र सिंह, एसपी, फर्रूखाबाद, रतन कांत पांडे, एसपी, कानपुर देहात, कुंतलकिशोर, एसपी, अमेठी, संतोष कुमार मिश्रा, एसपी, अंबेडकरनगर, सुधीर कुमार सिंह, एसपी, अमरोहा और प्रदीप गुप्ता, एसपी, कौशांबी के पद पर तैनाती दी गई है।