नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। कल की अपेक्षा आज कोरोना वायरस के नए केसों में थोड़ी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 10,197 नए मामले दर्ज किए गए है। इस दौरान 12,134 लोगों की रिकवरी हुई है और 301 कोरोना रोगियों की मौत हो गई है। जिनमें केरल के 5,516 नए मामले शामिल हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल संक्रमित मामलों में से अब तक 3,38,73,890 कोरोना रोगियों की रिकवरी हो चुकी है। भारत में रिकवरी दर 98.28 प्रतिशत है। वहीं कोरोना संक्रमण के अब भी 1,28,555 मामले सक्रिय है। जो पिछले 527 दिनों में सबसे कम हैं।
देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लगातार लड़ाई जारी है। जिसके लिए जगह-जगह पर कैंप लगाकर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। भारत में अब तक 1,13,68,79,685 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए 12,42,177 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 62,70,16,366 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।