28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

यूपी में बीते 24 घंटों में मिले कोरोना संक्रमण के 33 व लखनऊ में 13 नए मामले, 8 लोग ठीक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले अब एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 33 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान किसी की राज्य में कोरोना से मृत्यु दर्ज़ नहीं की गई है और 8 लोगों की रिकवरी हुई है।

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी कोविड के नए मामले बढ़ने शुरू हो गए है। लखनऊ में एक दिन ने 13 कोरोना संक्रमित लोग मिले है। इनमें से एक ही परिवार के तीन लोग शामिल है। वहीं राजधानी में कोरोना संक्रमण के अभी भी 44 मामले एक्टिव है। अब तक कोविड-19 से 2,651 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर और वाराणसी में तीन-तीन, जालौन, बागपत, अलीगढ़, बरेली, कानपुर और सहारनपुर में एक-एक मुजफ्फरनगर में चार, प्रयागराज और रायबरेली में दो-दो नए केस मिले है।

 

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 16,87,568 लोगों की अब तक रिकवरी हो चुकी है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 189 हो गई है। अब तक राज्य में कोरोना से 22,915 लोगो की मौत हो चुकी है। सूबे में रिकवरी रेट 98.6 प्रतिशत है। जबकि ओवरऑल पॉजिटिविटी रेट 1.89 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि कोविड टेस्टिंग और टीकाकरण में उत्तर प्रदेश देश में शीर्ष स्थान पर है। प्रदेश में कोरोना वायरस के टीके की दोनों खुराक पाने वालों की संख्या सबसे अधिक हैं। यहां 82.37 प्रतिशत से अधिक लोगों को टीके की पहली डोज लग चुकी है। वहीं, 42.72 प्रतिशत लोग दोनों डोज ले चुके हैं। प्रदेश में अब तक 18 करोड़ 44 लाख 17 हजार से अधिक कोविड वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। अब तक कुल 9 करोड़ 5 लाख 61 हजार 8 सौ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं। बता दें कि यूपी में ओमिक्रोन ने दस्तक दे दी है। गाजियाबाद में दो नए केस मिले है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें