नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के नए मामले एक बार फिर लगातार कम होने नजर आ रहे है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 13,058 नए मामले दर्ज किए गए है। इस दौरान 19,470 कोरोना रोगियो की रिकवरी हुई है और 164 लोगों की इस वायरस से मौत हो गई। देशभर में आए कुल नए मामलो में से अकेले केरल के 6,676 मामले शामिल हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 3,40,94,373 पहुंच गई है। कुल संक्रमित मामलों में से अब तक 3,34,58,801 कोरोना संक्रमण को मात देकर अपने घर लौट चुके है। देश में रिकवरी दर 98 प्रतिशत से अधिक हो गई है। वहीं कोरोना वायरस के 1,83,118 मामले अभी भी सक्रिय है और अब तक कोरोना संक्रमण से 4,52,454 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय में मुताबिक, भारत में अब तक 98,67,69,411 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, भारत सरकार द्वारा (मुफ्त) और राज्यों द्वारा प्रत्यक्ष खरीद श्रेणी के माध्यम से अब तक राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को 102 करोड़ (1,02,05,09,915) से अधिक वैक्सीन डोज उपलब्ध कराई गई हैं।