28 C
Lucknow
Thursday, December 5, 2024

देश में बीते 24 घंटों में आए कोरोना के 13615 नए मामले, 20 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 13,615 नए मामले सामने आए है। वहीं, इस दौरान 13,265 लोग रिकवर हुए है और 20 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि कल यानि सोमवार को कोविड-19 के 16,678 केस दर्ज किए गए थे। इससे एक दिन पहले यानि रविवार को 18,257 केस दर्ज किए गए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 4,36,52,944 मामले सामने आ चुके है। इनमें के अब तक कुल 4,29,96,427 लोगों की रिकवरी हो चुकी है। वहीं देश में सक्रिय मामले अब बढ़कर 1,31,043 हो गए हैं। जो कुल केसों का 0.30 प्रतिशत है। भारत में रिकवरी दर 98.50 प्रतिशत हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट 3.23 प्रतिशत है। वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.24 प्रतिशत है। कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा 5,25,474 पहुँच गया है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि भारत में सोमवार को कोरोना वायरस के लिए 4,21,292 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 86,73,10,272 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें