सीतापुर-अनूप पाण्डेय, अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां स्थानीय पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर 137 लीटर कच्ची शराब के साथ एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
मंगलवार एसआई महेंद्र प्रताप सिंह कांस्टेवल जय सिंह,महिला कांस्टेवल प्रियंका द्वारा थाना क्षेत्र के बाजनगर में छापा डालकर कर राजेस्वरी पत्नी बड़कके निवासी बाजनगर विजयपाल पुत्र रामनाथ निवासी कुतुआपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 137 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी प्रभारी थानाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया राजेस्वरी शराब बनाने का काम करती थी और विजय पाल शराब को खरीद कर सप्लाई करता था उन्होंने बताया। सम्बन्धित धाराओं महिला समेत दोनों को जेल भेजा जा रहा है।