मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 जून को शहर में होंगे। इस बार के दौरे में भी वह यहां करीब 24 घंटे गुजारेंगे। सीएम सुबह नौ से 10 बजे तक लखनऊ में ही नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री के साथ बैठक करेंगे। सुबह 10.25 बजे लखनऊ से स्टेट प्लेन से रवाना होंगे और 11 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उनके साथ नागरिक उड्डयन मंत्री भी आएंगे। एयरपोर्ट पर ही सीएम नए टर्मिनल की बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे।
वहां से सुबह 11 बजे सीएम कैंपियरगंज के हरनामपुर गांव पहुंचेंगे। गांव में डॉ. अंबेडकर जन कल्याण सेवा समिति द्वारा लगाई गई डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 12 बजे सीएम वहां से निकलकर तारामंडल रोड स्थित शाही ग्लोबल हॉस्पिटल में सुपरस्पेशियलिटी सेवाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह 2.30 बजे से आयोजित गोरखपुर यूनिवर्सिटी के नवनिर्वाचित कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे। यह कार्यक्र म यूनिवर्सिटी के दीक्षा भवन में आयोजित होगा। इसके बाद यूनिवर्सिटी के संवाद भवन में प्राचीन इतिहास विभाग की प्रो. रेखा चतुर्वेदी की पुस्तक ‘प्राचीन भारत की संघाट प्रतिमाएं’ का विमोचन करेंगे।
सीएम गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन 15 जून को मंदिर सभागार में आयोजित योग शिविर का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 12 बजे के करीब वह बिहार के दरभंगा के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां एक बजे प्रेस वार्ता और फिर तीन बजे से केंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने पर जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम के मंदिर में फरियादियों को भी सुनने की उम्मीद है।