निकाय चुनाव के प्रचार हेतु मुख्य मंत्री की जन सभा होगी 14 नवम्बर को….
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- चित्रकूट में सम्पन्न हुये उप चुनाव के नतीजों को देखते हुये केन्द्र एवं प्रदेश की सत्ता में काबिज भाजपा यू पी में होने जा रहे निकाय चुनाव को लेकर काफी भावुक दिखाई देने लगी है और यही वजह भी है भारत के राजनैतिक इतिहास में पहली बार निकाय चुनाव की बैतरणी पार करने के लिये बी जे पी ने अपने फायर ब्राण्ड नेताओं को चुनाव एम्बेसडर बना कर चुनाव प्रचार में उतारने का फैसला लिया है जिसके क्रम में बहराइच जनपद की दो नगर पालिका परिषद और दो नगर पंचायतों में भाजपा का परचम लहराने की कोशिश में भाजपा के फायर ब्राण्ड नेता व प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ आने वाली 14 नवम्बर को बहराइच के महाराज सिंह इण्टर कॉलेज में एक चुनावी जन सभा को सम्बोधित करने वाले हैं।नगर पालिका चुनाव के इतिहास में पहली बार एक नेशनल लेबल का नेता व मौजूदा मुख्य मंत्री चुनाव प्रचार के लिये आ रहा है।मुख्य मंत्री के इस प्रस्तावित चुनावी दौरे को देखते हुये जिला प्रशासन ने पार्टी पदाधिकारियों के हस्तक्षेप से उनके कार्यक्रम और जन सभा की तैयारियां शुरू कर दी हैं जिसके अंतर्गत जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने जनसभा स्थल का भर्मण कर वहां की स्थिति और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के इस प्रस्तावित चुनावी दौरे को लेकर जनता में ये बात चर्चा का विषय बनता जा रहा है कि प्रदेश में भाजपा ने इस निकाय चुनाव के शुरू होने से पूर्व ही अपनी पराजय स्वीकार कर ली है और शायद यही वजह भी है कि उसने अपनी इस आगामी पराजय को विजय में परिवर्तित करने के लिये राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को चुनाव प्रचार में उतार कर अपनी स्थिति को सुधारने की कोशिश शुरू कर दी है।निकाय चुनाव 2017 के लिये योगी योगी आदित्य नाथ के चुनावी कार्यक्रमों की विधिवत घोषणा कर दी गयी है और उसी क्रम में गोण्डा,बलरामपुर के साथ ही बहराइच में भी उनकी चुनावी जन सभाओं का ऐलान किया गया है बहराइच में उनकी ये जन सभा स्थानीय महाराज सिंह इण्टर कालेज (नवीन भवन)के मैदान ने 14 नवम्बर को दिन में 3 बजे होना घोषित किया गया है।मुख्य मंत्री की इस प्रस्तावित जन सभा को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिये युद्ध स्तर पर पार्टी व प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं।