28 C
Lucknow
Monday, January 13, 2025

यूपी में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले मिले, एक की मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले राहत देने वाले है। पिछले 24 घंटे में 14 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 6 लोगों को सफल उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया है और रायबरेली में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है। प्रदेश में इस समय कोरोना संक्रमण के 167 मामले अभी भी सक्रिय है।

प्रदेश के 31 जनपदों में कोविड-19 का एक भी मरीज नहीं है। सूबे में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 98.7 प्रतिशत है और पॉजिटिविटी दर 0.01 से भी कम है। वहीं कोरोना मुक्त होने वाले जिलों में अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, औरैया, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, हरदोई और लखीमपुर सहित 31 जिले शामिल है।

पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 2,14,938 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। राज्य में अब तक 07 करोड़ 85 लाख 58 हजार 222 कोविड टेस्ट किये जा चुके हैं। प्रदेश में गत दिवस तक 10 करोड़ 59 लाख 46 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें